अयोध्या। अयोध्या में हनुमानगढ़ी के सहायक पुजारी की गला काटकर हत्या कर दी गई। मंदिर के आश्रम में एक कमरे में उनकी लाश मिली। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। वारदात को धारदार हथियार से अंजाम दिया गया था। जहां पर वारदात हुई, वहां से महज 40-50 फीट की दूरी पर पुलिस तैनात थी। लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक पुजारी की शिनाख्त राम सहारे दास के तौर पर हुई। वह हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के साकेतवासी संत दुर्बल दास के शिष्य थे। हनुमानगढ़ी के आश्रम के जिस कमरे में पुजारी की लाश मिली, वहां वह अपने 2 चेलों के साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हनुमानगढ़ी के पुजारी की गला काटकर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय