नई ‎दिल्ली । देश के अधिकतर आम नागरिकों का खाता सरकारी बैंकों और ग्रामीण बैंकों में रहता है। यदि आपका खाता भी इन्हीं बैंकों में है तो आप सतर्क हो जाएंद, क्योंकि अगले छह दिनों में पांच दिन ये बैंक बंद रहेंगे। बैंक की यह बंदी अवकाश, साप्ताहिक छुट्टी और हड़ताल की वजह से होगी। गुरुवार 11 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में गजेटेड होलीडे में शामिल है। इसलिए इस दिन सरकारी कार्यालयों के अलावा बैंक में भी छुट्टी है। उसके बाद शुक्रवार को बैंक खुलेगा। फिर 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है। मतलब बैंक बंद। 14 मार्च को तो रविवार ही है। फिर 15 और 16 मार्च, सोमवार और मंगलवार को बैंक हड़ताल है। मतलब कि छह दिन में पांच दिन बैंक की सेवा नहीं मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी कंपनियों पर केंद्र सरकार की नीति के विरोध में बैंककर्मी आंदोलन की राह पर हैं। सरकार की बैंक बेचने की नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 एवं 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने किया है। इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लगभग सभी संगठन शामिल हैं।पीएसयू बैंकों के हड़ताल का आह्वान का साथ देने के लिए ग्रामीण बैंक भी आ गए हैं। यूनाइटेड फोरम आफ रीजनल रूरल बैंक यूनियंस के प्रवक्ता शिवशंकर द्विवेदी ने बताया कि 15 एवं 16 मार्च को सरकार के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सभी बैंक तथा बीमा प्रतिष्ठान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। इस विरोध को ग्रामीण बैंक कर्मी भी अपना समर्थन देते हुए अपनी अन्य मांगों के साथ हड़ताल करेंगे।