सीतापुर । मध्यप्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन ना होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता को समाजवादी पार्टी ने रिपोर्ट दिखाई थी। उसके बाद कांग्रेस ने हमें 6 सीटें देने का आश्वासन दिया था। अब सीटें घोषित होने पर हमें शून्य सीटें दी हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हमारे साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा ही व्यवहार किया जाएगा।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता ने बैठक बुलाई थी। बैठक में उनके सामने हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी रिपोर्ट दिखाई। रात 1 बजे तक समाजवादी पार्टी के नेताओं को उन्होंने जगाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम 6 सीटों पर विचार करेंगे, लेकिन जब सीटें घोषित की गईं तो समाजवादी पार्टी शून्य रही।
इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं जाते
अखिलेश यादवा ने कहा कि मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर INDIA का कोई गठबंधन नहीं है, तो हम उसमें कभी मिलने नहीं जाते। समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा वैसा व्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा।