पुणे । वर्ल्ड कप के कारण ड्रीम 11 जैसे पॉपुलर ऑनलाइन गेमों में भी दिलचस्पी दिखा रही है। वजह भी साफ है कि गेम लाखों-करोड़ों की जीत के वादे कर रहा है। अब इसी दिलचस्पी ने महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी को सस्पेंड भी करा दिया। खबर है कि अधिकारी ने गेम खेलकर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जीती थी।
रिपोर्ट के अनुसार, यहां सोमनाथ झेंडे नाम के एक सब-इंस्पेक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये ड्रीम 11 खेलकर जीते थे। उनकी जीत के साथ ही बात तेजी से फैल गई और बड़े अधिकारियों तक भी पहुंची। जानकारी लगते ही पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए और झेंडे रडार पर आ गए।
इसके बाद ही पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने पुलिस विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के चलते उनके खिलाफ ऐक्शन लिया। जांच में पता चला है कि झेंडे ने बगैर अनुमति के ऑनलाइन गेम में भाग लिया। साथ ही उनपर पुलिस की वर्दी में मीडिया को कई बार इंटरव्यू देने के भी आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना है कि अब झेंडे की तरफ से विभागीय जांच में अपना बयान पेश किया जाएगा।
ड्रीम 11 से 1.5 करोड़ रुपये जीतना पुलिस वाले को पड़ा मंहगा
आपके विचार
पाठको की राय