मुंबई । देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। विप्रो ने 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है। विप्रो ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,649.1 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।
हालांकि, कंपनी ने मुनाफे में सालाना आधार पर 0.68 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। वहीं, इससे पिछली यानी अप्रैल-जून 2023-24 तिमाही में आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,886 करोड़ रुपये था। इसके अलावा विप्रो का ऑपरेशंस से रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,515.9 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में 22,539.7 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 22,831 करोड़ रुपये था।
विप्रो ने समाप्त तिमाही में 2650 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया
आपके विचार
पाठको की राय