भोपाल । टैक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप के भोपाल स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। इससे पहले प्रदेश के बुधनी सहित देश भर के ट्राइडेंट ग्रुप पर छापामार कार्यवाही हुई थी। देश भर में ट्राइडेंट कई ठिकानों पर आईटी की रेड हुई है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की यह टीम ट्राइडेंट ग्रुप के श्यामला हिल्स स्थित कॉरपोरेट दफ्तर पहुंची हैं। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एंटोनी डिसा का नाम भी ट्राइडेंट ग्रुप के स्वतंत्र निदेशक में शामिल है। इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर चल रही विभागीय कार्रवाई में इनकम टैक्स से संबंधित तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। कल देर रात से विभाग की कार्रवाई जारी है। श्यामला हिल्स ऑफिस पर आईटी की सर्चिंग जारी है। राकेश/ईएमएस/18 अक्टूबर
ट्राइडेंट कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी
आपके विचार
पाठको की राय