नई दिल्ली । इंजीनियरिंग कंपनी जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) ने कहा कि कंपनी को मालद्वीव की फाही धिरिउल्हुन कार्पोरेशन से 1,000 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य का आर्डर प्राप्त हुआ है। शेयर बाजार को दी सूचना में जेएमसी प्रोजैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने कहा है कि उसने मालद्वीव गणराज्य की सरकारी कंपनी फाही धिरिउल्हुन कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ मालद्वीव के हुलहुमाले द्वीप पर 2,000 सामाजिक आवासीय इकाइयों का डिजाइन तैयार करने, उनका वित्तपोषण और निर्माण कार्य करने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने कहा है कि इस परियोजना की पूरी अनुमानित लागत 13.7  करोड़ डालर (1,000 करोड़ रुपये) के करीब है। परियोजना को पूरा करने लिये एक बहुपक्षीय वित्तीय एजेंसी से रिण लिया जायेगा। जेएमसी प्राजेक्ट्स के सीईओ एवं उप प्रबंध निदेशक एस.के. त्रिपाठी ने कहा है कि मालद्वीव में कंपनी को मिले आर्डर से कंपनी की अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय जगत में मौजूदगी और बढ़ेगी।