भोपाल । विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक के आने के साथ प्रदेश की सियासत में 'आयाराम-गयाराम' का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। सिद्धार्थ तिवारी ने बुधवार सुबह राजधानी में भाजपा के प्रदेश दफ्तर पहुचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि सिद्धार्थ पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं। इसके साथ-साथ पन्ना के गुन्रौर से पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।
विंध्य में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ भाजपा में शामिल
आपके विचार
पाठको की राय