जयपुर । प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सवाईमाधोपुर जिले के अभयपुरा गांव में एक युवक की हत्या की जाती है वहीं श्रीगंगानगर में सरेराह व्यापारी की हत्या, भीलवाड़ा में एक महिला की गला रेतकर हत्या, कोटा में नीट की छात्रा से मैस कर्मचारी द्वारा बलात्कार, जहाजपुर के शकरगढ़ में नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा बलात्कार जैसी अपराधिक घटनाएं हुई। प्रदेश में चहूंओर हदृय विदारक घटनाएं रोज हो रही है। ये घटनाएं दर्शाती है कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं । प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बच्चीयां अब शिक्षा के मंदिरों में भी सुरक्षित नहीं है। आम आदमी सुरक्षित सडक़ो पर निकल नहीं सकता है। इस कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार ने हंसते खेलते प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया है। जो सरकार प्रदेश में नागरिकों को सुरक्षित वातावरण ना दे ऐसी सरकार को प्रदेष में रहने का कोई हक नहीं है।
जो सरकार प्रदेश में नागरिकों को सुरक्षित वातावरण ना दे
आपके विचार
पाठको की राय