नई दिल्ली । निवेशक और परामर्श फर्म वेंचर हाइवे ने ई-कॉमर्स कंपनी मीशो में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3.5 अरब डॉलर के उद्यम भाव पर बेच दी है। वेंचर हाइवे को इस सौदे में 50 गुना प्रतिफल मिला है। वेंचर हाइवे ने एक बयान में कहा कि उसने हाल ही में मीशो में अपनी आंशिक हिस्सेदारी वेस्टब्रिज कैपिटल को बेच दी है। कंपनी ने कहा कि सौदे से वेंचर हाइवे को मीशो में अपने निवेश का 50 गुना से अधिक प्रतिफल मिला। सूत्रों के अनुसार वेंचर हाइवे ने मीशो में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर बेची। कंपनी ने हालांकि इस बिक्री से मिली राशि का उल्लेख नहीं किया।
वेंचर हाइवे ने मीशो में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय