भोपाल । आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। राजधानी में जगह-जगह मां दुर्गा की स्थापना हो चुकी है। मूर्तियों और झांकियों की साज-सज्जा का कार्य दिन रात जारी है। इस बार बिट्टन मार्केट में महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी की झांकी का स्वरूप बनाया गया है। जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव श्रीराम रसोई समिति बिट्टन मार्केट बाजार व्यापारी संघ के संयोजक हरिओम खटीक के अनुसार, 18 वर्ष से लगातार विभिन्न मंदिरों की प्रतिकृति का यहां पर झांकी स्वरूप में निर्माण किया जाता रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर का झांकी स्वरूप निर्माण किया गया है। समिति पिछले पांच वर्षों से स्थापना की मूर्ति का ही विसर्जन करती है, जो तीन फीट की होती है। इसके अतिरिक्त पंडाल में करीब 40 से 50 मूर्तियां भी होती हैं। पर्व के समापन के बाद उन्हें मूर्तिकार को वापस दे दिया जाता है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर अगले साल तक तैयार होगा। उसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, लेकिन अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर की झलक शहर में अयोध्या के पहले न्यू मार्केट में दिखाई देगी। दरअसल इस बार नवरात्र के लिए न्यू मार्केट में इस प्रसिद्ध मंदिर की झांकी तैयार हो चुकी है, जो पूरी तरह अयोध्या के निमार्णाधीन राम मंदिर पर आधारित होगी। राम मंदिर का स्वरूप कैसा होगा, मूर्तियां किस तरह की होंगी सहित मंदिर की हूबहू प्रतिकृति यहां तैयार की गई है। व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति न्यू मार्केट की ओर से न्यू मार्केट रोशनपुरा चौराहे के पास यह झांकी सजाई जाएगी। यह झांकी लगभग 45 लाख की लागत से तैयार हुई। इसकी ऊंचाई 70 फीट रहेगी। इस झांकी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। समिति के संयोजक अजय अग्रवाल ने बताया कि झांकी में मां दुर्गा की प्रतिमा माता सीता के स्वरूप में विराजमान है। इस झांकी में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक को दर्शाया गया है। इसी प्रकार अयोध्या की तर्ज पर गर्भगृह में अष्टकमल है, जिस पर रामलला विराजमान है।
शारदीय नवरात्र प्रारंभ, जगह-जगह विराजी मां दुर्गा
आपके विचार
पाठको की राय