छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है।
कांग्रेस के जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पाटन से भूपेश बघेल और अंबिकापुर से टीएस सिंह देव लड़ेंगे चुनाव। वहीं, साजा से रविंद्र चौबे, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, सक्ती से डा चरण दास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, चित्रकोट से दीपक बैज, बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे।