सिरोही जिले के समीपवर्ती मोरथला रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार अपराह्न योगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस थानाधिकारी म एवं हेड कांस्टेबल अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उसे तत्काल आकराभट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आवश्यक कारवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, अजमेर निवासी पृथ्वीराज (50) पुत्र रामसिंह शुक्रवार अपराह्न मोरथला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठा था। वह प्लेटफार्म एक पर पानी लेने आ रहा था। उस दौरान अहमदाबाद-हरिद्वार (योगा एक्सप्रेस ) ट्रेन की चपेट में आ गया। सिर पर गंभीर चोट आने के साथ ही एक हाथ भी कट गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शनिवार को उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।