रांची विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (phd entrance exam) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा 24 दिसंबर को होगी। आवेदन प्रपत्र (एप्लीकेशन फॉर्म) शनिवार से चार नवंबर तक रांची विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन पत्र के निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त तीन सौ रुपये का बैंक ड्राफ्ट कुलसचिव, रांची विश्वविद्यालय के नाम देय होगा। साथ ही इसे परीक्षा नियंत्रक, रांची विश्वविद्यालय के कार्यालय में जमा किया जा सकता है अथवा निबंधित डाक द्वारा भेजा सकता है।
हिंदी, उर्दू, बंगला, अंग्रेजी, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, दर्शन शास्त्र, इतिहास, अर्थ शास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, मानव विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, भूगर्भ शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, संस्कृत एवं वाणिज्य में न्यूनतम 55 प्रतिशत तथा अजजा एवं अजा के लिए पचास प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी कार्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित हो सकते हैं।