लखनऊ । भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी बीजेपी नेताओं की आरोपों से आहत होकर गठबंधन तोड़ने की धमकी दे दी है। यूपी में बीजेपी सरकार में सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार कहते हैं कि डॉ. संजय निषाद में ये खराबी है वो खराबी है। अगर बीजेपी को हमने इतनी ही दिक्कत है तो निषाद पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ दे। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार बोल दे वो खुद इस गठबंधन से किनारे हो जाएंगे। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 चुनाव में नेता विशेष ने भाजपा नहीं विपक्षियों के पक्ष में मतदान करवाया था। ऐसे लोग आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी की नैया डुबो देंगे।