यरुशलम । इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल गाजा पट्टी को तबाह करने के लिए लगातार बमबारी कर रहा है। हमास के मुताबिक, बमबारी से पिछले 24 घंटे में 13 बंधकों की मौत हो गई, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं। हमास ने कहा है कि गाजा पट्टी पर इजरायल की भारी बमबारी से विदेशियों सहित 13 बंधकों की मौत हो गई है। हमास की सैन्य शाखा ने कहा कि ये लोग पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर मारे गए हैं। हालांकि, विदेशियों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चला है। इजरायल की ओर से भी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इजरायल की सेना गाजा को घेर रही है। इजरायली सेना के जवान सीमा पर टैंकों के साथ तैनात हैं। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास आतंकियों ने गाजा में लगभग 150 लोगों को बंधक बना रखा है। बंधकों में इजरायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हमास ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी तब बंधकों को मार डाला जाएगा।
बमबारी से पिछले 24 घंटे में 13 बंधकों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय