न्यूयार्क। इजराइल-हमास जंग की वजह से अमेरिका और कतर ने ईरान को 6 बिलियन डॉलर, यानी 49 हजार करोड़ ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने अमेरिका और ईरान के बीच एक डील हुई थी। इसके तहत ईरान ने उसकी जेलों में कैद 5 अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया था। वहीं, बदले में अमेरिका ने विदेशों में ईरान की सीज की गई संपत्ति के 6 बिलियन डॉलर कतर भेज दिए थे। इसके बाद यह रकम ईरान को मिलने वाली थी।
हालांकि, अब इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिका के डिप्टी ट्रेजरी सेक्रेटरी वैली एडियोम ने कहा है कि अब ईरान को 6 बिलियन डॉलर का यह एक्सेस नहीं मिलेगा। हालांकि, अमेरिका ने इस फंड को पूरी तरह से फ्रीज नहीं किया है। बताया गया है कि कुछ समय तक इसे इस्तेमाल करने के लिए ईरान की तरफ से डाली गई सारी अर्जियां खारिज की जाएंगी।
इरान के 49 हजार करोड़ नहीं देगा अमेरिका
आपके विचार
पाठको की राय