सिडनी । अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाये जाने की मांग उठी है। पहले भी कई दिग्गजों का मानना था कि स्मिथ ने प्रतिबंध के दौरान अपनी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाये जाने में कोई नुकसान की बात नहीं है। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि स्मिथ को कप्तान बनाया जाये। ख्वाजा ने कहा कि स्मिथ अभी टीम के शीर्ष बल्लेबाज हैं। अगर वह कप्तान बनना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को उन्हें कप्तान बना दिया जाना चाहिए। उन्हें उनकी गलती की सजा मिल चुकी है और उन्हें टीम का कप्तान ना बनाए जाने का मुझे कोई और कारण नहीं दिखाई देता। गौरतलब है कि स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कठोर कदम उठाते हुए डेविड वार्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंघ लगा दिया था इसके अलावा स्मिथ से टीम की कप्तानी भी छीन ली गई थी। इस घटना के बाद वार्नर और स्मिथ ने क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए। हाल के दिनों में कप्तान टिम पेन टीम को प्रेरित करने में नाकाम रहे हैं और टीम का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है।
स्मिथ को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में ख्वाजा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय