नोएडा । उत्तर प्रदेश के गंग नहर में वार्षिक सफाई की वजह से 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक शहर में गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंग नहर की सफाई गाद को निकाला जाएगा, ताकि शहरवासियों को साफ पानी उपलब्ध हो सके। दिवाली तक शहरवासियों को गंगाजल मिलने में दिक्कत आएगी। हरिद्वार से गंगनहर के माध्यम से गाजियाबाद के प्रताप विहार प्लांट तक गंगाजल पहुंचता है। पानी की सफाई कर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी आपूर्ति की जाती है। गंगाजल बंद होने के बाद प्राधिकरण के पास दो से तीन दिन का बैकअप होता है, इसलिए गंगाजल बंद होने के बाद भी शहरवासियों को दो से तीन दिन तक पानी मिलता रहेगा। सफाई होने के बाद भी जब 14 नवंबर को हरिद्वार से पानी छोड़ा जाता है तो उसे यहां पहुंचने में लगभग 72 घंटे लगते हैं। इस कारण शहरवासियों को करीब 20 दिन तक गंगाजल को सप्लाई नहीं होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए फोनरवा और आरडब्ल्यूए व संस्थाओं ने प्राधिकरण से मांग की है कि वह इस दौरान पानी का पर्याप्त इंतजाम रखे। साथ ही अन्य स्रोतों से पानी की आपूर्ति जारी रखे। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और अन्य पदाधिकारी प्राधिकरण के डीजीएम आरपी सिंह से मुलाकात की।
गंगनहर में सफाई के कारण नोएडा में 20 दिन बाधित रहेगी गंगाजल की आपूर्ति
आपके विचार
पाठको की राय