भारतीय सेना की फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए हर कोई बेताब है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है,
जिसके देखने के बाद इस मूवी के लिए फैंस के एक्साइटमेंड काफी हाई हो गई। 'सैम बहादुर' का टीजर सामने आने के बाद अब हर तरफ इसकी चर्चा जोरों-शोरों की जा रही है। आइए एक नजर 'सैम बहादुर' के इस शानदार टीजर पर डालते हैं।
सामने आया 'सैम बहादुर' का लेटेस्ट टीजर
बीते दिन पहले 'सैम बहादुर' के मेकर्स की ओर से ये एलान किया गया था कि 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को 'सैम बहादुर' का टीजर का रिलीज किया जाएगा। उसके आधार पर आज मेकर्स ने विक्की कौशल की इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। 'सैम बहादुर' के इस लेटेस्ट टीजर में आप देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की कौशल काफी जच रहे हैं।
'उरी' फिल्म के बाद आर्मी यूनीफॉर्म में विक्की का लुक काफी शानदार दिख रहा है। विक्की के अलावा इस टीजर में 'दंगल' मूवी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सेन शेख भी दिखाई दे रही हैं। जहां एक तरफ सान्या सैम मानेकशॉ की पत्नी की का किरदार अदा कर रही हैं, तो दूसरी ओर फातिमा देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं।
'सैम बहादुर' के टीजर की खास बात ये है कि इसमें देशभक्ति से भरपूर एक से एक डायलॉग मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर 'सैम बहादुर' के इस टीजर का काफी पसंद किया जा रहा है।
कब रिलीज होगी 'सैम बहादुर'
टीजर सामने आने के बाद अब हर कोई विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ को 1 दिसंबर 2023 को डायरेक्टर मेघना गुलजार की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि विक्की कौशल की सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस क्लैश रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' से होगा।