गाजियाबाद । देश की पहली रैपिडएक्स की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैपिडएक्स के उद्धाटन से पूर्व दौरा करने के लिए गाजियाबाद आएंगे। मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स से सीआइएसएफ इंदिरापुरम पहुचेंगे। यहां से वह वसुंधरा योजना सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह वह रैपिडेक्स स्टेशन साहिबाबाद पहुचेंगे, जहां से एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया प्रजेंटेशन को देखेंगे। शाम के समय मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जनसभा स्थल को युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा है। सड़क, साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। इसे लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और मुख्यमंत्री के दौरे के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रैपिडएक्स के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग बनाई गई हैं। पार्किंग स्टेशनों के प्रवेश/निकास द्वार के पास हैं। पार्किंग शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी में निर्धारित किया गया है। स्टेशनों पर पिक एंड ड्राप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक की पार्किंग निश्शुल्क रहेगी। इससे ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया जाता है तो पार्किंग शुल्क देना होगा। साहिबाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं। जिनमें से एक प्रवेश द्वार यूपीएसआरटीसी के साहिबाबाद बस अड्डे से, दूसरा प्रवेश निकास-द्वार सड़क के दूसरी ओर बनाया और तीसरा प्रवेश-निकास द्वार साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार की ओर बनाया है। तीनों प्रवेश निकास-द्वार पर पार्किंग हैं। गाजियाबाद स्टेशन पर एक बड़ी पार्किंग है। गुलधर स्टेशन पर दोनों प्रवेश-निकास द्वार के बाहर पार्किंग बनाई है। दुहाई स्टेशन पर चार प्रवेश-निकास द्वार हैं। चारों पर एक-एक पार्किंग बनाई है। एनसीआरटीसी की पार्किंग का मैनेजमेंट आपरेशन और मेंटेनेंस संभालने वाले कंपनी डीबी आरआरटीएस इंडिया द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रैपिडएक्स का निरीक्षण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय