जयपुर । राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में आपसी झगड़े में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाने के मामले के बाद पुलिस ने इलाके में असामाजिक तत्वों, बदमाशों और उत्पातियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्पात मचाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए।
जवाहर सर्किल थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि इलाके में आपसी झगड़े के बाद बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगा दी थी और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर गौरव टावर और आसपास के क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के लिए और आचार संहिता की पालना के लिए थाने को उपलब्ध कराई गई। अतिरिक्त फोर्स के साथ मिलकर थाने की फोर्स, सिग्मा और चेतक ने तीन जगह से घेराबंदी करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया पुलिस ने शराब के ठेके, क्लब, बार और उसके आसपास उत्पात मचाने वाले 18 व्यक्तियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले और मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट बाइक व पावर बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट में 26 वाहन सीज किए गए.पुलिस ने बेवजह घूम कर कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।
जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बडी कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय