जयपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में उदय निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव एवं 63वां रोवर मूट 49 वीं रेंजर मीट का दर्शक दिवस समारोह आरएसएमएम के वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश कुमार खटीक के मुख्य आतिथ्य में हुअ। अध्यक्षता रोवर भारत स्काउट गाइड संगठन राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नेशनल कमिश्नर निर्मल पंवार ने की जबकि विशिष्ट अतिथि राज्य सचिव पी.सी जैन, शिक्षाविद् डॉ.अमृता दाधीच रहे।
अतिथियों का भारत स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ, इकलाई मेवाड़ी पाग पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर प्रधान शिविराधिपति पूरण सिंह शेखावत, सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड, प्रमोद कुमार शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सुरेंद्र कुमार पाण्डे सीओ स्काउट, विजयलक्ष्मी वर्मा सीओ गाइड संभाग उदयपुर ने प्रदान कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि पद से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार खटीक ने कहा कि जीवन में गुरु का महत्व कभी भी कम नहीं होता। समाज में व्याप्त सभी कुरीतियों से दूर रहकर एक नये विजऩ के साथ चरित्र शिक्षा के साथ आगे बढऩे को आवश्यक बताया और प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण आवश्यक बताया। अध्यक्ष निर्मल पंवार ने कहा कि जरूरतमंद, जिला प्रशासन को प्रदेश संगठन की सराहनीय सेवाएं दी जा रही है। चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में सभी चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए सहयोग, विपरीत परिस्थितियों में भी स्काउटिंग गाइडिंग संगठन की सराहनीय सेवाओं की मुक्त कंठ से तारीफ की। विशिष्ट अतिथि जैन ने प्रदेश संगठन की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। अमृता दाधीच ने भी विचार व्यक्त किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्काउट गाइड ने आकर्षक प्रस्तुति दी। विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर नवाजा गया।
युवाओं के जज्बे को पंख लगाने का सशक्त माध्यम है स्काउट गाइड-सुरेश
आपके विचार
पाठको की राय