मुंबई । कच्चा नमक बनाने और रिफाइन करने वाली कंपनी गोयल साल्ट के शेयरों की बुधवार को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई। हालांकि 200 फीसदी से ज्यादा का लिस्टिंग गेन देने के बाद भी इसके शेयरों में तेजी टिकी नहीं और ये लिस्टिंग के बाद ही शेयर धड़ाम से नीचे आ गए। आईपीओ के तहत 38 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। बुधवार को एनएसई एसएमई पर इसकी 130 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 242 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर लुढ़ककर 124 रुपये पर आ गए है यानी कि आईपीओ निवेशक 226 फीसदी मुनाफे में हैं। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49.02 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।
गोयल साल्ट का 18.63 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर-3 अक्टूबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 294.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 67.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 382.45 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 377.97 गुना भरा था। कंपनी साल 2010 में बनी थी। कंपनी खाने वाले नमक के साथ-साथ इंडस्ट्रियल इस्तेमाल वाला नमक भी बनाती है। यह साबुन, डिटर्जेंट, केमिकल, कपड़ा और रंगाई, कांच, प्लास्टिक, रबर, पॉलिएस्टर और चमड़ा बनाने वाले इंडस्ट्रीज को नमक सप्लाई करती है।
कच्चा नमक बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार में मचाई धमक
आपके विचार
पाठको की राय