नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकास का पॉवर हाउस बताया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी करने पर कहा है कि देश विकास का पावर हाउस है और दुनिया में उसका उज्ज्वल स्थान है। आईएमएफ के विकास पूर्वानुमान पर टिप्पणी करते हुए, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे लोगों की ताकत और कौशल से संचालित, भारत एक वैश्विक उज्ज्वल स्थान, विकास और नवाचार का एक पावरहाउस है। हम अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे। एक समृद्ध भारत, हमारे सुधार पथ को और बढ़ावा देगा। यहां गौरतलब है कि आईएमएफ ने मंगलवार को जारी अपने विश्व आर्थिक आउटलुक में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल की शुरुआत में अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ेगी। एजेंसी ने कहा है कि भारत इस साल और अगले वित्त वर्ष में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। पिछले हफ्ते विश्व बैंक ने भी अनुमान लगाया था कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था 6।3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
पीएम मोदी ने भारत को बताया विकास का पावर हाउस
आपके विचार
पाठको की राय