बात अगर बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती की हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को कैसे भूला जा सकता है। अभिनेत्री इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं। ये जोड़ी दो बच्चों एक बेटी और एक बेटा, निसा और युग के पेरेंट्स भी हैं। अक्सर दोनों स्टार्स अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना लाडले बच्चों पर प्यार बरसाते हुए देखा जाते हैं। वहीं आज, इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 के मौके पर भी काजोल ने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।
आज 11 अक्टूबर को दुनिया भर में इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर काजोल ने अपनी बेटी को डेडीकेट करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में, उन्होंने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सी ग्रीन कलर के एथनिक लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं इसके साथ निसा ने येलो कलर का ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया हुआ है, स्टार किड ने अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी भी लगाई है, जिससे पता चलता है कि यह तस्वीर किसी फैमिली फंक्शन के दौरान क्लिक की गई थी।
बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “हम सभी की बेटियां हों जिन्हें हम मजबूत और खूबसूरत बनाएं; और फिर भी वे उस परवरिश में जेन जेड ट्विस्ट के साथ हमें प्लीजेंट सरप्राइज देने में कामयाब होती हैं! मैं अपनी बेटी को थैंक्यू कहती हूं कि उन्होंने मुझे बार-बार अपने सोचने के तरीके के बारे में एजुकेट किया और मुझे स्थिर होने से रोका। #गर्लचाइल्डडे"।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में काजोल ने एक ओटीटी फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग शुरू की है। इसका निर्देशन कनिका ढिल्लों कर रही हैं। निर्माता के रूप में यह कृति सेनन की पहली फिल्म भी है।