भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर कहा कि कांग्रेस अपने लास्ट समय में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल हिंदुओं की जनगणना की बात कर रही है। कांग्रेस हिंदुओं को बांटने का काम कर रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश का विभाजन करने वाले अब हिंदुओं को जातियों में बांट रहे हैं। कांग्रेस ने राजस्थान में हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया और मप्र में आए तो वनवासी और आदिवासी पर सवाल उठा रहे हैं।बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अपने लास्ट समय में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मप्र कांग्रेस में भारी अंतर्कलह है। इसी वजह से कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हो पाई है। हकीकत यह है कि कांग्रेस समाज को तोड़ने के साथ तुष्टीकरण की राजनीति करती है। राहुल गांधी के मप्र दौरे को लेकर नरोत्तम ने कहा कि उनके आने जाने से भाजपा को कोई फर्क नही पड़ेगा। कांग्रेस के लोग मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान लेकर फिर रहे हैं। कांग्रेस के लोग पिछड़ों की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद की जाति नहीं बता रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लेकर कांग्रेस की श्राद्ध की विवादित पोस्ट को लेकर भी नरोत्तम ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को यह मालूम है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता के दिल में बसते हैं। वो लाड़ली बहनों के भाई और भांजियों के मामा हैं।
लास्ट समय में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट का गेम खेल रही है कांग्रेस
आपके विचार
पाठको की राय