सलमान खान और कटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे भाईजान फैंस को एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं। पांच दिन बाद फिल्म का ट्रेलर जारी होने वाला है। बीते दिन मूवी से कटरीना कैफ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ, जिस पर फैंस ने बेशुमार प्यार बरसाया। वहीं, अब टाइगर ने अपना सोलो पोस्टर रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' के एक नए पोस्टर का अनावरण किया है, जिसमें वह रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। पोस्टर में सलमान को बंदूक पकड़े हुए और चमड़े की जैकेट पहने एक दमदार लुक में दिखाया गया है। पोस्टर पर लाइन में लिखा है, 'टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान में दिखाई घटनाओं के बाद अब...।'
सलमान खान ने फिल्म से जुड़ा अपना लुक साझा करते हुए कैप्शन के जरिए यह भी बताया कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर पांच दिनों बाद 16 अक्तूबर को रिलीज होगा और फिल्म इस वर्ष दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। सलमान खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'टाइगर आ रहा है। ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए, पांच दिन बाद...16 अक्तूबर को।'
'टाइगर 3', टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो 2012 में 'एक था टाइगर' से शुरू हुई थी। यह 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के साथ जारी रही। फिल्म में कटरीना कैफ जोया की भूमिका में हैं, जो एक आईएसआई एजेंट और टाइगर की पत्नी हैं। कटरीना ने मंगलवार को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया, जहां उन्हें एक उग्र अवतार में, बंदूक चलाते और चेहरे पर चोट के निशान के साथ देखा गया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।