इंदौर । शहर की बदलती जीवनशैली से नाराज एक बुजुर्ग व्यक्ति से सबक सीखाने के लिए कैफे में ही आग लगा दी। यह वाकया लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां एक कैफे में बुजुर्ग व्यक्ति ने कैफे में आग लगा दी थी। पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि कैफे में और उसके नीचे लड़कियां सिगरेट पीती थी। इससे वह बहुत नाराज था, सबक सिखाने के लिए उसने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्काई कार्पोरेट कैफे में आग लग गई थी। कैफे संचालक ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को सौंपे थे, जिसके बाद पुलिस ने विजय माठे को हिरासत में लिया था। विजय अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह के पात्र से प्रभावित है और समाज को सुधारना चाहता है।
इंदौर में कैफे के नीचे लड़कियां पीती थी सिगरेट, इसलिए लगा दी आग
आपके विचार
पाठको की राय