
मुंबई । आयकर विभाग ने 3 मार्च को बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अनियमितता के मामले में पूछताछ की है। आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू के अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़कर कड़े जवाब दिए हैं। वहीं अब अनुराग का रिएक्शन सामने आ गया है।
अनुराग ने अपनी नई फिल्म के सेट्स से तस्वीर को शेयर कर अपने हेटर्स को जवाब दिया है। फोटो में अनुराग हंसते हुए तापसी पन्नू की गोद में बैठे हैं और दोनों विक्ट्री का साइन बनाते नजर आ रहे हैं। हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार। तापसी पन्नू ने लगातार तीन ट्वीट्स कर अपनी बात साफ की है। तापसी ने लिखा, तीन दिनों में तीन चीजों की गहन तलाशी हुई, पहली पेरिस में उस बंगले की चाबी जो कथित रूप से मेरा है, क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। दूसरी पांच करोड़ की कथित रसीद जो भविष्य में मुझे फंसाने के लिए रखी गई है क्योंकि मैंने उन पैसों के होने से इनकार किया था। हमारी माननीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में मेरे यहां रेड पड़ी थी...ध्यान दें, अब मैं 'इतनी सस्ती नहीं' रही। गौरतलब है कि आईटी विभाग के अधिकारियों ने यह दावा किया था कि तापसी को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि 2013 में भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी तब किसी ने यूपीए सरकार पर उंगली नहीं उठाई थी जो कि अब कहा जा रहा है।