बेंगलुरु । भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सुशीला चानू को अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में टीम के पद जीतने की उम्मीदें हैं। सुशीला ने कहा है कि टीम टोक्यो ओलिंपिक में जरुर पदक जीतेगी। सुशीला ने कहा कि अगला वर्ष टीम के लिए अहम और चुनौतीपूर्ण है। टीम को एक के बाद एक मैच खेलना होगा। हमें आराम के लिए कम समय मिलेगा। हमें हालांकि, इसकी आदत हो गयी है। हमारे पास इतिहास बनाने के मौका है। यह पहली बार है, जब महिला टीम लगातार ओलिंपिक में भाग लेगी, और इस बार हम पोडियम तक पहुंचेंगे। सुशीला ने टीम के लिए लगातार अपना योगदान दिया है और उन्हें उम्मीद है कि वह अगले वर्ष टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, यह वर्ष हर किसी के लिए अजीबोगरीब रहा। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी तौर पर मैंने हमेशा भाग-दौड़ भरे माहौल के अनुरूप खुद को ढालने की कोशिश की है। जहां हम बिना ज्यादा कुछ सोचे लगातार मैच खेलते आए हैं। उसने अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 180 मैच खेलें हैं। वह वर्तमान टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों में से एक है। ऐसे में उसके ऊपर बेहतर प्रदर्शन की अधिक जिम्मेदारी है।
सुशीला को ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय