फिल्म दोनो के मेकर्स ने बीते दिन इसकी ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की थी जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। स्क्रीनिंग में सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान भी शामिल हुए और इस दौरान दोनों एक दूसरे को गर्मजोशी मिलते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘दोनों’ के प्रीमियर में सलमान खान और आमिर खान एक दूसरे को कसकर गले लगाते हैं। इस दौरान आमिर ने अपने बेटे जुनैद को भी सलमान से मिलवाते हैं और फिर तीनों एक साथ मीडिया के सामने पोज देते है। लुक की बात करें तो इस दौरान सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं, आमिर इवेंट में कैजुअल स्ट्राइप्ड शर्ट में नजर आए। वीडियो में सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। कई लोग दोनों खान की दोस्ती की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि दोनों ने फिल्म अंदाज अपना-अपना की याद दिला दी।
दोनो के मेकर्स ने होस्ट की ग्रैंड स्क्रीनिंग
आपके विचार
पाठको की राय