बेंगलुरु । भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी ज्योति ने कहा है कि अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ लगातार खेलते रहने के साथ ही प्रशिक्षण से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। ज्योति ने मलेशिया दौरे से महिला टीम की ओर से खेलना शुरु किया था। उस विशेष दौरे के दौरान भारतीय टीम ने चार मैच जीते और एक मैच ड्रा रहा। ज्योति ने कहा, मैं महिलाओं के इस शानदार समूह का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास जितने अनुभवी खिलाड़ी हैं, उससे मुझे निश्चित रूप से लाभ हुआ है। मैं हमेशा इन खिलाडिय़ों से कुछ न कुछ हासिल करने के लिए तत्पर रहती हूं।  भारत में महिला टीम की खिलाड़ी होने का यह एक शानदार समय है, हॉकी इंडिया के समर्थन के कारण ही हमें काफी एक्सपोजर मिला है। ज्योति ने कहा, मेरा मानना है कि मेरे लिए यह एक शानदार अवसर है कि मैं आगे बढ़ूं और तेजी से बढ़ूं क्योंकि मुझे यहां अपनी टीम में बहुत सारे विश्वस्तरीय  खिलाड़ी मिले हैं। वंदना, रानी, नवजोत, नवनीत के रुप में मेरे पास ऐसे खिलाडिय़ों का एक ऐसा समूह है जो मेरी क्षमताओं पर विश्वास करते हुए हमेशा मेरे खेलने में सहायता करता है।