मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान का कहना है कि वह भद्दी नहीं बल्कि सुन्दर फिल्में बनाती हैं।
       
वर्ष 2004 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाली फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' अब प्रदर्शित होने जा रही है। फराह का कहना है कि वह ऐसी फिल्में बनाती है जो हर किसी को पसंद आये।
       
फराह ने कहा कि मैं हर तरह के दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि देश के दर्शक भी मेरी फिल्म का उतना ही लुत्फ उठाएं जितना ब्रिटेन के दर्शक उठाते हैं। मैं सौंदर्यात्मक फिल्में बनाती हूं जिसमें बड़े-बड़े स्टार होते हैं। मैं सितारों के साथ घाटिया फिल्म बनाने की नहीं सोच सकती।
       
उल्लेखनीय है कि फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह, बमन ईरानी और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिकायें हैं। यह फिल्म दीपावली के अवसर पर 24 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।