
भोपाल : सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण और पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म-दिन भोपाल के शाहजहाँनाबाद स्थित 'आसरा वृद्धाश्रम' में मनाया। उन्होंने बुजु़र्गों से वार्तालाप कर उनकी समस्याएँ जानीं और विभागीय अधिकारियों को वृद्धाश्रम में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्री पटेल ने बुजु़र्गों को फल भी वितरित किये। श्री पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृद्ध एवं गुरूजनों का आदर सम्मान कर आर्शीवाद लेने की अच्छी परम्परा है, जो कई अन्य संस्कृतियों में नहीं दिखती।
मंत्री श्री पटेल ने इसके पूर्व अपने शासकीय निवास पर आम का पौधा रोपा। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का पौध-रोपण का संकल्प हमारी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रदूषण से बचाएगा। कुछ वर्षों बाद यह संकल्प न केवल देश में बल्कि वैश्विक पर्यावरण के लिये सार्थक परिणाम देने लगेगा। श्री पटेल ने वृद्ध आश्रम में भी पौध-रोपण किया।