जमीन से आसमां तक पहरा, मां नर्मदा की महाआरती करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से अगले दो दिन जबलपुर और दमोह प्रवास पर रहेंगे।
राज्य न्यायिक अकादमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक परिचर्चा के शुभारंभ सत्र को करेंगे संबोधित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जबलपुर पहुंची, कल डुमना एयरपोर्ट पर सुबह राष्ट्रपति की करेंंगी अगवानी

राज्य न्यायिक अकादमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक परिचर्चा के शुभारंभ सत्र को संबोधित करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल जबलपुर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति सुबह 9.40 बजे पहुंचेंगे। अगली सुबह 9.30 बजे तक वे पूरे 24 घंटे संस्कारधानी में प्रवास करेंगे। इसके बाद वे दमोह जाएंगे और वापसी में भी 10 मिनट डुमना एयरपोर्ट पर रुक कर फिर दिल्ली रवाना होंगे। मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। उनके आगमन को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर मानस भवन, ग्वारीघाट, सर्किट हाउस नंबर एक और हाईकोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आगमन और प्रस्थान के समय पूरे मार्ग पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके लिए कुल 2500 जवानों की तैनाती की गई। वहीं, आईजी से लेकर डीआईजी, आईपीएस, एएसपी, सीएसपी व डीएसपी स्तर के 70 अधिकारियों की तैनाती की गई है।

जल, थल व गगन तक सुरक्षा

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर जहां सड़क मार्ग पर जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं, ऊंची बिल्डिंगों पर भी जवानों का पहरा लगाया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती में राष्ट्रपति शामिल होंगे, तो वहां नाव पर नदी में पुलिस का पहरा रहेगा।

कार्यक्रम स्थल को सील किया

मानस भवन के 200 मीटर के चारों तरफ दायरे वाले हिस्से को सील कर दिया गया है। बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। दुकानों को आज से ही बंद करा दिया गया है। इसी तरह ग्वारीघाट में जहां राष्ट्रपति महाआरती में शामिल होंगे, उस क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। इसी तरह सर्किट हाउस मार्ग को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।

फाइनल रिहर्सल कर तैयारियों को परखा गया

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस ने फाइनल रिहर्सल कर अपनी तैयारियों को परखा। कारकेड रिहर्सल में डुमना से सर्किट हाउस और मानस भवन से ग्वारीघाट व हाईकोर्ट मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। इस दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ कलेक्टर, सेना के अधिकारी और राष्ट्रपति सुरक्षा के विशेष अधिकारी मौजूद रहे।

20 मिनट पहले रुक जाएगी ट्रैफिक, 10 मिनट बाद छोड़ेंगे

वीवीआईपी रूट पर महामहिम के आगमन और प्रस्थान के समय से 20 मिनट पहले ही आम लोगों को जगह-जगह बनाए गए बैरीकेडिंग पर रोक दिया जाएगा। काफिला निकलने के 10 मिनट बाद आम लोगों को छोड़ा जाएगा। सुरक्षा में लगे हर पुलिस कर्मी का पास बनाया गया है और नाम से सभी की फिक्स ड्यूटी लगाई गई है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जबलपुर पहुंचीं। कल राष्ट्रपति की अगवानी करेंगी।

राज्यपाल पहुंची, सीएम कल आएंगे

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ही जबलपुर पहुंच गई हैं। वह वीकल फैक्टरी के इंस्पेक्शन बंगला में ठहरी हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान कल सुबह आएंगे। राज्यपाल और सीएम डुमना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। सुबह ही सीजेआई एसए बोबड़े समेत अन्य राज्यों के चीफ जस्टिस सहित अन्य वीआईपी पहुंचेंगे।

ग्वारीघाट में आधा घंटा रुकेंगे कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मानस भवन में ऑल इंडिया स्टेट ज्युडिशियल एकेडमी डायरेक्टर्स रिट्रीट के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एक घंटे रहेंगे। शाम को आधे घंटे ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा महाआरती में शामिल रहेंगे। रात को डेढ़ घंटे वे हाईकोर्ट में रात्रिभोज में रहेंगे। वहीं, दो घंटे के लगभग दमोह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। सात मार्च को वे सिंग्रामपुर में 26 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। वहीं, जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे।

6 मार्च को ये रहेगा कार्यक्रम

8:00 बजे सुबह राष्ट्रपति भवन से रवाना होंगे
8:25 बजे सुबह पालम एयरपोर्ट से जबलपुर रवाना होंगे
9:40 बजे सुबह डुमना पहुंचेंगे।
10:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे
10:50 बजे सुबह मानस भवन पहुंचेंगे
12:00 बजे दोपहर में मानस भवन से सर्किट हाउस रवाना होंगे
6:30 बजे शाम को ग्वारीघाट सर्किट हाउस से रवाना होंगे
6:45 से 7:15 बजे शाम तक वे ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे
7:30 बजे रात को वे हाईकोर्ट पहुंचेंगे
9:00 बजे रात को सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे
 

7 मार्च को कार्यक्रम

9:30 बजे सुबह सर्किट हाउस से एयरपोर्ट रवाना हाेंगे
10:00 बजे सुबह दमोह के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे
10:30 बजे सुबह वे दमोह पहुंचेंगे
11:10 बजे सुबह वे सिंग्रामपुर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थली पहुंचेंगे
11:25 बजे वे जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे
12:30 बजे दोपहर में वे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
1:00 बजे दोपहर में वे हेलीपैड से जबलपुर के लिए रवाना होंगे
1:40 बजे दोपहर में वे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
1:50 बजे दोपहर में राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना होंगे
3:05 बजे दोपहर में वे दिल्ली पहुंचेंगे

2002 में कोविंद कोरी सम्मेलन में आए थे जबलपुर।
 

पहले भी जबलपुर आ चुके हैं राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद का भले ही यह पहला दौरा हो, लेकिन संस्कारधानी की खुशबू से वह पहले भी रूबरू हो चुके हैं। वे 1998 और 2002 में जबलपुर आ चुके हैं। 2002 में आदर्श कोरी समाज के सम्मेलन में शामिल होने जबलपुर आए थे। उस दौरान वे कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे। कार्यक्रम घमापुर के रामलीला मैदान में था। तब वे दो दिन जबलपुर में रुक कर ग्वारीघाट, भेड़ाघाट और विजय नगर स्थित कचनार सिटी में भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा का दर्शन करने गए थे।