प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में गंगा में नहाने गए पांच किशोर की डूबने से मौत हो गई। गोताखोर की मदद से पांचों लड़कों के शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी किशोर शिवकुटी इलाके के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय पांचों किशोर नदी की गहराई में चले गए, जिससे वह डूबने लगे। मदद के लिए चीखे चिल्लाए। स्थानीय लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक पांचों नदी में समा गए। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर की मदद से पाचों लड़कों के शव को बाहर निकाला गया। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को किशोरों के परिवारवालों की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक शुक्रवार को शिवकुटी के मेहंदौरी घाट पर नहाने के लिए दोपहर करीब डेढ़ बजे पांच किशोर शनि (16) पुत्र नंदु निवासी बेली, प्रियांशु (15) पुत्र फूलचंद निवासी बेली, मुलायम (16) पुत्र गिरधारी निवासी म्योराबाद, आकाश (16) निवासी बेली और हिमांशु (16) पुत्र राजेश सिंह निवासी म्योराबाद पहुंचे थे। नहाते समय एक किशोर डूबने लगा तो उसे दूसरे दोस्त बचाने लगे। इसी चक्कर में पांचों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही पांचों गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए।
गंगा में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, मौत
आपके विचार
पाठको की राय