झुंझुनूं के लालपुर में एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खाते हुए सड़क पर जाकर उलटी हो गई। हादसे में गाड़ी चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
दरसअल लालपुर गांव मे सड़क पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सामने आ रही गाड़ी को साइड देते समय अनियंत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के शिकार गाड़ी सवारों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि किसी के हताहत होने की हादसे में कोई सूचना नहीं है। हादसे का प्रमुख कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीण
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। जिस तरह से गाड़ी पलटी इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों की जान बच जाना ग्रामीण एक चमत्कार ही मान रहे हैं।