इंदौर के तिंछा फॉल में डूबे दो छात्र:लॉ के 10 से 12 छात्रों का दल पिकनिक मनाने गया था, नहाते समय गहरे पानी में चले गए, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश

रेस्क्यू टीम बचाव में जुटी है।
एक सिंगरौली और दूसरा छात्र टिगरिया बादशाह का रहने वाला था

इंदौर के रेनेसां कॉलेज में लॉ की पढ़ाई कर रहे दो छात्र गुरुवार शाम तिंछा फॉल के पास तालाब में डूब गए। एक का शव मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना शाम करीब 4 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक रेनेसां कॉलेज के छात्रों का ग्रुप गुरुवार दोपहर पिकनिक मनाने तिंछा फॉल गया था। यहां कुछ छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे। गहरे पानी में जाने से 2 छात्र डूब गए। कम्पेल चौकी प्रभारी विश्वजीत तोमर के अनुसार, लॉ के 10 से 12 लड़कों का ग्रुप पिकनिक मनाने पहुंचा था। यहां छात्र मोहाड़िया तालाब पर नहा रहे थे। इस दौरान कुछ छात्र गहरे पानी में चले गए। डूबने लगे तो दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वीरेंद्र (20) पिता हरि सिंह पंवार निवासी टिगरिया बादशाह और हर्ष गुप्ता निवासी सिंगरौली गहरे पानी में डूब गए। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम भी बुलवा ली। शाम करीब 6:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

सर्चिंग के दौर वीरेंद्र का शव रात करीब 8 बजे निकाल लिया गया, जबकि हर्ष गुप्ता की तलाश जारी है।