मुंबई । फैसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज देने वाली कंपनी, अपडेटर सर्विसेज (यूडीएस) की बुधवार को घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ को निवेशकों का उत्साही रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके तहत 300 रुपये के भाव पर कंपनी के शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। बुधवार को कमजोर बाजार के बीच बीएसई पर इसकी 299.90 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और लुढ़के हैं। फिलहाल यह 293.85 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 2 फीसदी घाटे में हैं।
अपडेटर सर्विसेज का 640 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया यही कारण था कि एक कैटेगरी पूरा भर भी नहीं पाया था। ओवरऑल देखें तो यह आईपीओ 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्सका हिस्सा 4.50 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 0.89 गुना और खुदरा निवेशकों का 1.45 गुना भरा था।
अपडेटर सर्विसेज के आईपीओ की बाजार में एंट्री फीकी
आपके विचार
पाठको की राय