मेरठ । जिले के इंचौली क्षेत्र में किशोरी के साथ उसके ही पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी के खिलाफ तहरीर देने पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद बुधवार को पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उसकी मां घरों में झाड़ू पोछा और बर्तन साफ कर परिवार का पालन पोषण करती है। दो अक्टूबर को वह मजदूरी का काम करने के लिए घर से बाहर चली गई थी। इस दौरान उसकी 13 वर्षीय पुत्री घर पर थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर पड़ोस का रहने वाला शराबी उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश पुलिस को दिए हैं।
13 वर्षीय किशोरी से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय