मुंबई । दुनिया की प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत में बुधवार 5 प्रतिशत इजाफा हुआ और ये 50,942.58 डॉलर हो गई, कि पहले के बंद भाव से 2,426.23 डॉलर ज्यादा है। बिटकॉइन 4 जनवरी को 27,734 डॉलर के निचले स्तर से 83.7 प्रतिशत बढ़ी थी। इसके बाद 21 फरवरी को 58,354.14 डॉलर के उच्च स्तर से 12.7 प्रतिशत गिर गई थी। बिटकॉइन की कीमत इस साल प्रमुख फर्मों जैसे मेलॉन, एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक, क्रेडिट कार्ड दिग्गज मास्टरकार्ड के समर्थन के बाद क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बढ़ गई, जबकि टेस्ला इंक, स्क्वायर इंक और माइक्रोस्ट्रेट इंक जैसी बड़ी कंपनियों ने बिटकॉइन में निवेश भी किया। दुनियाभर में बिटक्वाइन की स्वीकार्यता बढ़ी है, जिसके कारण लोग इस डिजिटल करेंसी में जमकर पैसे लगा रहे हैं। इससे पहले निवेशक और ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने कहा था कि अगर बिटक्वाइन सेफ हैवन बन जाता है तो इसकी कीमत 1,46,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। हालांकि, भारत सहित कई देशों की सरकारें क्रिप्टोकरेंसी प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाने जा रही हैं, जिसके कारण बिटक्वाइन सहित दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर बड़ी चिंता है।
बिटकॉइन इस साल के अपने निचले स्तर से 83 फीसदी चढ़ा
आपके विचार
पाठको की राय