ग्वालियर । दिल्ली के साथ ही ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर में दोपहर दो बजकर 44 मिनट लोगों ने कंपन महसूस किया। इससे भयभीत होकर सिटी सेंटर के साथ अन्य जगह पर लोग बाहर आ गए।
भूकंप के हल्के झटके
ग्वालियर में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जब लोगों को कंपन का अनुभव हुआ तब दो बजकर 44 मिनट का समय था।
घरों और ऑफिस से बाहर आए लोग
ग्वालियर के सिटी सेंटर,लश्कर के कई इलाकों में लोग घरों और ऑफिस से तक बाहर आ गए। हल्के कंपन की खबर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने लगी। लोग आपस में रिश्तेदारों मित्रों की कुशलक्षेम पूछने लगे और मैसेज करने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ घरों में कंपन से बर्तन कुछ सेकंड को हिले तो ऑफिसों में कांच पर कंपन महसूस किया गया
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस होने की बात सामने आई है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 महसूस की गई।