इंडियन ऑयल (Indian oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब एक साल से अधिक समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.71 प्रतिशत या 0.64 डॉलर गिरकर 90.07 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का रेट 0.72. प्रतिशत या 0.64 डॉलर गिरकर 88.18 डॉलर प्रति बैरल पर है।