ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर-श्योपुर गेज परिवर्तन योजना में मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सुमावली के लिए रवाना किया। इसके सीधे प्रसारण के लिए स्टेशन पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई, वैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक चार से रवाना हो गई। इस ट्रेन को गुब्बारों और झालरों से सजाया गया था। इसके बाद इसे बिरला नगर स्टेशन पर रोक दिया गया। बिरला नगर स्टेशन से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा इस ट्रेन में सवार हुए और पायलट केबिन में पहुंचकर लोको पायलट से बातचीत की। इसके बाद वे ट्रेन से सुमावली के लिए रवाना हुए।मंगलवार से यह ट्रेन नियमित रूप से ग्वालियर से सुमावली के तीन फेरे लगाएगी।
टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन क्रमांक 01893 ग्वालियर-सुमावली मेमू स्पेशल सुबह सात बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना होगी। यह 7:09 बजे बिरला नगर स्टेशन पहुंचेगी। एक मिनट के हाल्ट के बाद यह ट्रेन 7:10 बजे रवाना होकर 7:20 बजे रायरू पहुंचेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट का हाल्ट निर्धारित किया गया है। ट्रेन 7:32 बजे बानमोर गांव, 7:48 बजे अंबिकेश्वर और 8:10 बजे सुमावली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01894 सुमावली-ग्वालियर मेमू स्पेशल 8:50 बजे रवाना होकर 10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। ग्वालियर से दूसरी मेमू ट्रेन क्रमांक 01895 सुबह 10:20 बजे रवाना होकर 11:30 बजे सुमावली पहुंचेगी। सुमावली से ये ट्रेन क्रमांक 01896 दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर तीन बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं तीसरी मेमू ट्रेन क्रमांक 01897 ग्वालियर स्टेशन से 3:20 बजे रवाना होगी और शाम साढ़े चार बजे सुमावली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01898 शाम 4:50 बजे सुमावली से रवाना होकर छह बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा ने बताया कि इस ग्वालियर से श्योपुर तक ब्राडगेज ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। करीब डेढ़ साल बाद यानी मार्च 2025 में इस ट्रैक पर श्योपुर तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।