भोपाल। राजधानी की ऐशबाग पुलिस ने ऐसे कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है, जिसने अपनी नाबालिक बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसका रेप करने की धमकी दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां के साथ थाने पहुंचे किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां बंगलो पर साफ सफाई का काम करने जाती है। करीब आठ दिन पहले सुबह 8 बजे मां के काम पर चले जाने के बाद उसके पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थी। जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से कर दी। किशोरी की मां ने उससे कहा कि यदि पिता आगे ऐसी हरकत करें तो वह पुलिस के पास जाकर शिकायत कर दे। उस समय किशोरी मां की बात मान गई। रविवार सुबह मां के काम पर चले जाने के बाद आरोपी पिता ने नाबालिक बेटी से चाय लाने को कहा। किशोरी जब पिता को चाय देने पहुंची तब उसने बुरी नीयत से बेटी का हाथ पकड़ा और धमकाते हुए कहा कि तू बहुत मुंह चलाती है, आज तू घर से कहीं मत जाना, दोपहर में मैं तेरा रेप करूंगा। सुबह 10 बजे जब किशोरी की मां वापस लोटी तब उसने सारी बात माँ को बताई और उसके साथ थाने जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दबिश देते हुए आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
नाबालिग बेटी को रेप की धमकी देने वाला कलयुगी पिता गया जेल
आपके विचार
पाठको की राय