नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे का विवाद कल तक पूरी तरह सुलझ सकता है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना ने आज बीजेपी को सीटों के बंटवारे का नया फॉर्मूला दिया है, जिस पर समझौते की उम्मीद बनती दिख रही है.
महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही शिवसेना ने बीजेपी के सामने नया फॉर्मूला रखा है. शिवसेना अब बीजेपी को सिर्फ 126 सीटें ही देने को राजी है, शिवसेना खुद 155 सीटों पर लड़ना चाहती है. शिवसेना स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को 7 सीटें देने को तैयार है. और बाकी छोटे दलों को सीट देने का फैसला बीजेपी पर छोड़ दिया है . लेकिन शिवसेना के नेता इस मुद्दे पर खुलकर मीडिया के सामने बोलने से बच रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी 126 सीटों के प्रस्ताव पर तो मान गयी है, लेकिन वह चाहती है कि एनडीए गठबंधन की पार्टियों को कम से कम 18 सीटें मिले. वहीं सीएम के मुद्दे पर भी मामला अभी फंसा हुआ है. महाराष्ट्र बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र की जनता तय करेगी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिले.रविवार को शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा की गठबंधन बचाने के लिए शिवसेना और बीजेपी . दोनों किस स्तर तक झुक पाए हैं.
बीजेपी-शिवसेना के बीच बन सकती है बात
आपके विचार
पाठको की राय