जयपुर । माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध विधि से संघर्षरत बालको को अपराध नहीं करने एवं पढ़ाई करके अपना भाग्य बनाने हेतु समझाया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया संप्रेक्षण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को दी जा रही सुविधाओं के नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली। एडीजे शर्मा ने उदयपुर जिले में चलाए गए हरित अभियान के तहत नगर निगम उदयपुर के सहयोग से सिटी रेल्वे स्टेशन के पास स्थित आर्मी एरिया में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्रीमान अध्यक्ष की अध्यक्षता में विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुईं एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक में 436अ दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत विचाराधीन बंदी गणो के प्रकरणों पर चर्चा की गई।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय