मुंबई । गूगल के फ्लैगशिप सीरीज के फोन गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो लांच के लिए तैयारा हैं। लॉन्चिंग से पहले फोन को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। अब फोन के लीक हुई यूएसए कीमत के आधार पर ये सामने आया है कि भारत में उनकी कीमत कितनी हो सकती है। अगर अफवाहों की मानें तब पिक्सल 8 संभवतः 699 की कीमत पर लांच हो सकता है, जबकि पिक्सल 8 प्रो संभवतः 999 की कीमत पर लांच हो सकता है, जो कि पिक्सल 7 सीरीज की लांच कीमतों की तुलना में 100 ज्यादा है। फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कीमत पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये कीमत ऑफिशियल नहीं है, और कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। सीरीज़ के दोनों फोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही मालूम होगा।
गूगल पिक्सल 8 की खासियत की बात करें तब पिक्सल 8 का डिजाइन पिक्सल 7 की तरह है, जिसमें पीछे की तरफ एक कैमरा बार और पंच-होल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले होगा। वेनिला पिक्सल में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, जबकि प्रो मॉडल में तीन सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है। पिक्सल 8 के रियर पर 50-मेगापिक्सल का जीएन 2 प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का आईएमएक्स 386 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है।
आईफोन को टक्कर देने आ रहे गूगल के ये फोन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय