फिरोजाबाद, शहर में रहने वाले व्यापारी राजा जैन को जान से मारने की धमकी मिली है। परेशान व्यापारी ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जानकारी मिलने पर बसपा के आगरा मंडल प्रभारी सत्येंद्र जैन सौली पीड़ित व्यापारी से मिले। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।पीड़ित राजा जैन ने बताया कि 26 सितंबर 2023 को जब वह स्कूटी से जैन मंदिर जा रहे थे कि तभी अचानक सर्कुलर रोड पर उनके मोबाइल पर इंटरनेट कॉल से फोन आया कि पीछे मुड़कर देख आज तू जिंदा नहीं बचेगा जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो दो अपाचे बाइक खड़ी हुई थी और उस पर चार लोग बैठे हुए थे यह देखकर वह घबरा गए और अपनी स्कूटी स्टार्ट करके भागे तो अपाचे गाड़ी पर सवार चार लोगो ने उनका पीछा किया उसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे हैं कि तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 27 सितंबर 2023 को तहरीर उन्होंने रसूलपुर थाने में दी है परंतु पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं पुलिस मुकदमा दर्ज करके यदि जहां पीड़ित के पास फोन आया था और दो अपाचे गाड़ी पीछे खड़ी हुई थी यदि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाते तो शायद घटना करने वालों का सुराग लगाया जा सकता था परंतु अभी तक पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है ।इसलिए वह मांग करते हैं कि पुलिस मुकदमा दर्ज करके जल्द से जल्द कार्रवाई करें जिससे अपराधी पकड़े जाएं और पीड़ित परिवार का भय खत्म हो सके।
व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी,रिपोर्ट दर्ज न होने से दहशत में व्यापारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय